हल्दी वाले पानी में नीबू मिला कर पीने के क्या फायदे है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Kush Kumar

Student | Posted on | Health-beauty


हल्दी वाले पानी में नीबू मिला कर पीने के क्या फायदे है?


6
0





हल्दी, जिसे भारतीय केसर के रूप में भी जाना जाता है, में सूजन-रोधी गुण होते हैं और यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है। इसकी लाभकारी क्रिया को बढ़ाने और अवशोषण की सुविधा के लिए, हल्दी (प्रति दिन 1 चम्मच) का सेवन एक चुटकी काली मिर्च के साथ करना चाहिए।

यह "स्वस्थ मसाला" अपने एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, सिकाट्राइजिंग गुणों और मस्तिष्क, त्वचा, हृदय कार्यों के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए लाभकारी क्रिया के लिए जाना जाता है।

इसका सक्रिय सिद्धांत, करक्यूमिन, लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है, सेलुलर उम्र बढ़ने का मुकाबला करता है, और इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं।

हल्दी की जड़ के पाउडर को पकी हुई सब्जियों, चिकन या चावल पर मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है (जो उन्हें इसका विशिष्ट पीला गेरू रंग देगा)। इसका उपयोग सुनहरा दूध, एक शक्तिशाली हल्दी, बादाम का दूध और शहद आधारित प्राकृतिक उपचार बनाने के लिए भी किया जा सकता है, जिसका उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।

एक मजबूत सफाई प्रभाव के लिए, सुबह गर्म पानी, नींबू के रस और अदरक के अपने स्वस्थ काढ़े में एक बड़ा चम्मच हल्दी मिलाएं।

गले में खराश के लिए एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक उपाय बनाने के लिए, 9 बड़े चम्मच लिम्मी नींबू के रस में 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच हल्दी घोलें। अच्छी तरह मिलाओ। इसे सीधे पिएं, या इसमें थोड़ी सी ग्रीन टी मिलाएं।

Letsdiskuss

ये भी पढ़े - हल्दी वाले दूध का सेवन किन को नहीं करना चाहिए ?


3
0

| Posted on


आज के समय में जोड़ों का दर्द सामान्य बीमारी हो चुकी है इसके साथ ही शरीर के किसी भी अंग में दर्द हो तो हल्दी वाले पानी में नींबू मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए जिससे दर्द से राहत मिलेगी!

वजन को कम करने के लिए हमें सुबह खाली पेट गुनगुना पानी में हल्दी और नींबू मिलाकर पीना चाहिए जिससे हमें जल्दी ही राहत मिलेगी!

हल्दी के कैंसर से लड़ने के लिए एक बहुत ही फायदेमंद होती है हल्दी वाले पानी में नींबू मिलाकर इसका सेवन रोजाना करने से हमारी बीमारी दूर होती है!

हल्दी के साथ नींबू पानी पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है यह हमारे लीवर को ही साफ करता है!Letsdiskuss


3
0

| Posted on


हल्दी के साथ नींबू वाले पानी पीने के फायदे अनेक है :-

जिन लोगों के जोड़ों में दर्द होता है या फिर शरीर के किसी भी अंग में दर्द हो रहा हो तो ऐसे में अगर आप हल्दी वाला पानी का सेवन करते हैं तो आपको दर्द से आराम जल्दी हो जाता है।

यदि आप मोटापे की समस्या से परेशान है तो रोजाना सुबह एक गिलास पानी में हल्दी और नींबू मिलाकर पीने से वजन जल्दी से घटने लगता है ।

कैंसर से बचाव के लिए हल्दी वाले पानी के साथ नींबू मिलाकर पीने से इस समस्या को कम किया जा सकता है साथ ही अगर किसी पुरुष में होने वाले प्रोटेस्ट कैंसर कैसे उसको बढ़ने से रोकने में तो फिर काफी फायदे मंद होता है।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


(1) हल्दी नींबू डालकर पानी पीने से कई लोगे के जोड़ों का दर्द कम हो जाता है यह उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है!

(2) हल्दी नींबू वाला पानी पीने से लोगों का मोटापा भी कम हो जाता है! यह वजन घटाने में बहुत ही सहायक होता है !

(3) कैंसर से बचने के लिए हमें हल्दी नींबू डालकर पानी पीना चाहिए!

(4) रोजाना हमें पानी मे हल्दी,नीबू डालकर पीना चाहिए इससे हमारा लीवर साफ़ होता है!Letsdiskuss


3
0

| Posted on


हल्दी वाले पानी में नींबू मिलाकर पीने से कई सारे फायदे मिलते हैं.।

लीवर की समस्या

अगर जिन व्यक्तियों के अंदर लीवर में कोई समस्या होती है तो उन्हें हल्दी के साथ नींबू वाले पानी को पीना चाहिए इस पानी को पीने से लीवर साफ होता है जिससे व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सकता है यह एक सबसे अच्छा विकल्प है.।

मोटापे की समस्या

अगर कोई व्यक्ति अपने मोटापे से परेशान है तो उसे नींबू वाला पानी पीकर अपना वजन कम कर सकता है इसके साथ ही इसे बेहतर परिणाम मिलेगा और उसे रोजाना ही उठकर सुबह खाली पेट सबसे पहले गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से उसका वजन को कम किया जा सकता है.।

और इस समय जोड़ों की दर्द एक समान बीमारी हो चुकी है तो हमें इसके लिए हल्दी हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है इसीलिए हमारे शरीर के किसी अंग में अगर दर्द हो रहा है तो हमें रोजाना ही हल्दी का सेवन करना चाहिए। हल्दी का सेवन करने से हमारा दर्द दूर होता है.।

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या आप बता सकते है नीबू पानी के क्या फायदे है ?


2
0

Occupation | Posted on


हल्दी वाले पानी में नीबू मिला कर पीने के कई फायदे होते है -

•जिन व्यक्तियों क़ो कब्ज, एसीडिटी की समस्या होती है, उन्हें रोजाना गुनगुने पानी मे हल्दी और नीबू मिलाकर पीने से कब्ज,एसीडिटी की समस्या ठीक हो जाती है।

•जिन व्यक्तियों क़ो ब्लड शुगर की समस्या होती है, उन्हें रोजाना हल्दी वाले पानी मे नीबू मिलाकर पिंने से ब्लड शुगर की समस्या ठीक होने लगती है।Letsdiskuss


2
0