अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के ब्रेक-अप क...

M

| Updated on October 5, 2018 | Entertainment

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के ब्रेक-अप की क्या वजह है ?

3 Answers
10,405 views
S

@seemathakur4310 | Posted on October 5, 2018

अपने बिग बॉस के घर में कदम रखने के साथ ही अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने ढेरो सुर्खियां बटोरी, चाहे वह उनकी प्रशंसा में हो या आलोचना में| बिग बॉस हमेशा से ही विवादों में रहने वाला शो है ( शायद शो का मकसद ही है विवादों में रहना ) और अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी इस कार्य को करने में सफल रही है |


jasleen-matharu-anup-jalota-breakup-letsdiskuss

आजकल जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के ब्रेकअप के चर्चे हर तरफ हैं, कुछ लोगो का कहना है यह कोई नाटक है और कुछ मानते है कि यह सब पब्लिसिटी और खबरों में बने रहने के लिए किया जा रहा है | असल में हुआ यह कि बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान अनूप जलोटा को एलिमिनेशन की नॉमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन को उनके कपड़े देने को कहा गया था, साथ ही उन्हें अपने बालो की कुर्बानी भी देनी थी | जसलीन ने इस टास्क को करने से इंकार कर दिया, जाहिर सी बात है, कोई भी टीवी पर आ रहा हो तो अच्छा ही दिखना चाहेगा, न कि अपने कपड़े और बाल देकर बुरा लगना |


जसलीन के इंकार ने अनूप जलोटा को निराश कर दिया | अनूप और जसलीन को एकसाथ बात करते हुए भी देखा गया जिसमे अनूप ने सबके सामने कहा कि "इन्होने अपने कपड़े, मेक - अप और बालो पर ज्यादा प्रेम दिखाया है तो अब मै इनके साथ नहीं हूँ, मै इस जोड़ी को तोड़ रहा हूँ |" इसपर जसलीन ने पुछा कि क्या आप सीरियसली बोल रहे हो, तो अनूप ने इसपर जवाब दिया "हाँ मै सीरियसली बोल रहा हूँ" |

anup-jasleen-breakup-letsdiskuss

इस पूरे वाक्यांश के बाद अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की आँखों में आँसू भी देखे गए, परन्तु यह घटना पूर्ण रूप से बनावटी दिखाई पड़ती है | इन दोनों का बिग बॉस के घर में आना और फिर ये पूरा ब्रेकअप, जसलीन को लाइमलाइट में लाने का एक स्टंट ही दिखाई पड़ रहा है | खुद जसलीन के पिता केसर मथारू का कहना है कि उन्हें खुद इस रिश्ते के बारे में भनक तक नहीं थी, और इस रिश्ते की सच्चाई से वह भी उतने परे हैं जितने कि हम सभी |

अब यह तो वक़्त ही बताएगा कि क्या सचमुच यह ब्रेकअप हुआ है या पूरा का पूरा रिश्ता ही झूट था की बुनियाद पर बना हुआ है |

0 Comments
S

@soniaverma6443 | Posted on October 14, 2018

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के ब्रेकअप के बारे में जो भी कथन सामने आ रहे थे, सब झूट थे | दोनों Bigg Boss में केवल ख्याति पाने के मकसद से आये हैं, इसके अलावा कोई और कारण नहीं है | हाँ यह सच है की Bigg Boss में तो सभी ख्याति पाने ही आते हैं, परन्तु अनूप जलोटा और जसलीन मथारूतो अपने रिश्ते का झूठा ढोंग रचने आये हैं | उन दोनों का अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाना भी दिखावा था और अब ब्रेकअप भी दिखावा ही है |
आप खुद सोचिए कि यह संभव कैसे है कि कोई लड़की अपने ही गुरु के साथ प्रेम में पड़ जाये जो उसके पिता से भी बड़ा है | जसलीन मथारू एक अच्छी गायिका हैं, खूबसूरत है और बेहद स्टाइलिश भी, दूसरी तरफ अनूप जलोटा हैं जिनके पास पैसा और ख्याति है | जसलीन और अनूप जलोटा शायद रिलेशनशिप में ही इसलिए आये थे ताकि वह जसलीन के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल सकें, जिसमे वह कही हद तक कामयाब होते दिख रहे हैं | जिस लड़की का कल तक किसी को नाम तक नहीं मालूम था, आज उसे पूरी दुनिया जान रही है | यह पूरा का पूरा रिश्ता ही लोगो को गुमराह करने के लिए रचा गया है |
और अब अचानक से अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का ब्रेकअप का ड्रामा साफ़ एक अभिनय दिखाई दे रहा है | अरे भई ! इतना भी क्या जनता को गुमराह करना, जनता बेवकूफ नहीं है |

0 Comments
S

@soniaverma6443 | Posted on October 14, 2018

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के ब्रेकअप के बारे में जो भी कथन सामने आ रहे थे, सब झूट थे | दोनों Bigg Boss में केवल ख्याति पाने के मकसद से आये हैं, इसके अलावा कोई और कारण नहीं है | हाँ यह सच है की Bigg Boss में तो सभी ख्याति पाने ही आते हैं, परन्तु अनूप जलोटा और जसलीन मथारूतो अपने रिश्ते का झूठा ढोंग रचने आये हैं | उन दोनों का अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाना भी दिखावा था और अब ब्रेकअप भी दिखावा ही है |


आप खुद सोचिए कि यह संभव कैसे है कि कोई लड़की अपने ही गुरु के साथ प्रेम में पड़ जाये जो उसके पिता से भी बड़ा है | जसलीन मथारू एक अच्छी गायिका हैं, खूबसूरत है और बेहद स्टाइलिश भी, दूसरी तरफ अनूप जलोटा हैं जिनके पास पैसा और ख्याति है | जसलीन और अनूप जलोटा शायद रिलेशनशिप में ही इसलिए आये थे ताकि वह जसलीन के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल सकें, जिसमे वह कही हद तक कामयाब होते दिख रहे हैं | जिस लड़की का कल तक किसी को नाम तक नहीं मालूम था, आज उसे पूरी दुनिया जान रही है | यह पूरा का पूरा रिश्ता ही लोगो को गुमराह करने के लिए रचा गया है |

और अब अचानक से अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का ब्रेकअप का ड्रामा साफ़ एक अभिनय दिखाई दे रहा है | अरे भई ! इतना भी क्या जनता को गुमराह करना, जनता बेवकूफ नहीं है |

anup-jasleen-Letsdiskuss

0 Comments