हाँ जी बिल्कुल डेंगू मलेरिया होने पर घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है -
1.डेंगू मलेरिया होने पर हमें पपीते के पत्तों को पीसकर उसका जूस पीने से डेंगू से बचाव किया जा सकता है। तथा पके पपीते यानि फल का सेवन करना चाहिए।
2. डेंगू मलेरिया से खुद का बचाव करने लिए हमें शहद और तुलसी का काढ़ा बना कर पीने से डेंगू मलेरिया से बच सकते है।
3.रात को सोते समय अपने बिस्तर के चारो ओर मच्छर दानी लगाकर सोये ताकि डेंगू होने की संभवना ना रहे।
4.डेंगू होने पर खून की कमी हो जाती है तो ऐसे मे अनार का जूस पिये।

और पढ़े- मलेरिया (Malaria ke lakshan or gharelu upay) के लक्षण और इलाज क्या है


.jpeg&w=640&q=75)


