Central university में शिक्षकों के कितने...

S

| Updated on August 18, 2023 | Education

Central university में शिक्षकों के कितने Post खाली हैं ?

3 Answers
770 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on August 8, 2018

वर्तमान समय में जहां नौकरियों की इतनी problem हैं, पढ़े लिखे लोग अपनी डिग्री लेकर घूम रहें हैं, वहीँ central universities में कई जगह शिक्षाओं की post खाली हैं | पुरे देश भर के 41 Central universities में 5606 शिक्षकों की post खली हैं |


- Odisha University में 88.96 फीसदी पद खाली हैं।
- हरियाणा में 76 फीसदी post खाली हैं |
- UP में 60 फीसदी post खली हैं |
- हिमाचल प्रदेश में 60.64 फीसदी post पर शिक्षक नहीं हैं।

एक बहुत महत्वपूर्ण बात यह हैं,कि general में 3372 ,SC में 783, ST में 427, OBC में 776 पोस्ट खली हैं । यह रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मिली जिसके अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई स्थान रिक्त हैं |

- बाबा साहब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 205 पद हैं | जिसमें से 168 पद पर teacher हैं, और 37 खाली पोस्ट हैं जिनमें से 23 पोस्ट general वर्ग के हैं, और SC में 10 और ST में 6 पोस्ट हैं |

- हरियाणा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कुल 225 post हैं , जिनमें से 171 post तो खली ही हैं | जिसमें general वर्ग में 105, SC में 27 तो ST में 13 post पर कोई teacher नहीं हैं |

Article image

(Courtesy : Amazon.in )

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 16, 2023

central university मे शिक्षक़ो के 6549 post खाली है, यदि आप B. E. D किये है तो सेंटर यूनिवर्सिटी मे शिक्षक की नौकरी करने के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और आपको एग्जाम देना पड़ता है और फिर जाकर आपको यूनिवर्सिटी मे पढ़ाने का मौका मिलता है लेकिन आपका जिस विषय मे अनुभव अच्छा होता है उसी विषय आपको पढ़ाने के लिए मिलता है, और यूनिवर्सिटी मे पढ़ाने के लिए अन्य कोई विषय नही दिया जाता है।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 17, 2023

दोस्तों अपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बारे में तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के कितने पोस्ट खाली है तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के 6881 पोस्ट खाली है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने के लिए आपका B .E.d. कंप्लीट होना चाहिए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए आपको एक परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी। यदि आप परीक्षा क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको वही विषय पढ़ाने के लिए दिया जाएगा जिसमें आप अच्छे से पढ़ा सकते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या लगता है वर्तमान मे शिक्षा एक व्यापार बनता जा रहा है,शिक्षा का क्या महत्व रह गया है ?

0 Comments