क्या योग खांसी जुकाम और साइनस की बीमारी को दूर करता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Health-beauty


क्या योग खांसी जुकाम और साइनस की बीमारी को दूर करता है ?


2
0




| Posted on


जी हां दोस्तों योग के द्वारा हम बड़ी से बड़ी बीमारी को दूर कर सकते हैं तो सर्दी, जुकाम और साइनस जैसी बीमारी को ठीक क्यों नहीं कर सकते हैं आइए आपको हम कुछ लोग बताते हैं जिनको अपनाकर आप सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

शीर्षासन इस आसन को सर्दी और जुकाम के लिए बहुत ही उत्तम आसान माना गया है. इसे आप दिन में दो बार कर सकते हैं ताकि आपको सर्दी और जुकाम जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके।

दूसरा योग्य मत्स्यासन इस योग को करने से आप साइनस जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- सर्दियों के मौसम में बच्चों को जुकाम और खांसी से कैसे बचाएं ?


0
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


अगर आम तौर पर देखा जाए तो खांसी जुकाम और साइनस यह सामान्य बीमारियाँ है , लेकिन यही बीमारिया अगर लम्बे समय तक शरीर में बनी रहती है तो बाद में बड़ी बीमारियों का रूप ले लेती है | इसलिए हमे कभी भी इन छोटी छोटी बीमारियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिये |


आज हम आपको उन योग आसनो के बारे में बताएँगे जिनसे आप आसानी से खांसी जुकाम और साइनस जैसी बीमारियों से खुद को दूर रख सकते है -

  • अनुलोम विलोम प्राणायाम - अनुलोम विलोम प्राणायाम करने से पहले आप सुखासन में बैठ जाए , उसके बाद अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास करें | अनुलोम विलोम प्राणायाम यह एक ऐसा योग आसान हैं जो सर्दी जुखाम जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है | अनुलोम विलोम की प्रकिर्या को तीन से चार बार दोहराये और प्रतिदिन दिन में दो बार जरूर करें |
  • मतस्यासन - मतस्यासन करने के लाभ पद्मासन की स्थति में होते है और आपको बता दे यह एक ऐसा योग आसान है अगर आप प्रतिदिन इसका अभ्यास करते है तो आप साइनस जैसी बीमारी को आप खुद से बहुत दूर रख सकते हैं |
  • स्वाशन - यह योग आसान शरीर में चुस्ती और फूर्ति लाता है , जिससे शरीर तनावमुक्त भी रहता है | स्वासन एक ऐसा योग आसान हैं जिसे सभी आसनो के अंत में करना चाहिए इससे यह हृदय रोग और बेचैनी भी दूर करता है , और तनाव और थकावट भी दूर करता है |
  • शीर्षासन - इस आसान को खांसी जुकाम और साइनस जैसी बीमारियों के लिए सबसे कारगर माना जाता हैं और यह आसान तनाव दूर करने में भी मदद करता है | हमे नियमित इसे दोहराना चाहिये |
इन आसान और साधारण से योग आसनो के ज़रिये आप खुद को इन खांसी जुकाम और साइनस जैसी आम बीमारियों से दूर रख सकते हैं|

Letsdiskuss


0
0