(Courtesy : Kidhealthcenter! )
(Courtesy : College Star )
(Courtesy : youtube.com )
(Courtesy : DusBus.Com )
(Courtesy : Kidhealthcenter! )
(Courtesy : College Star )
(Courtesy : youtube.com )
(Courtesy : DusBus.Com )अक्सर सर्दी के मौसम में बच्चों को जुकाम और खांसी की समस्या हो जाती है इस समस्या से बचने के लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताना चाहती हूं।
सर्दी के मौसम में बच्चों को जुकाम और खांसी से बचाने के लिए उन्हें अजवाइन का काढ़ा अवश्य पिलाएं इसके अलावा गर्म पानी में गुड़, जीरा, और काली मिर्च मिलाकर बच्चों को पिलाने से जुकाम और खांसी की समस्या ठीक हो जाती है।
दूसरा घरेलू उपाय अदरक को पीसकर उसका रस निकालकर बच्चे को चटाने से सर्दी जुकाम की समस्या ठीक हो जाती है।
इसके अलावा बच्चों को तुलसी और अदरक वाली चाय पिलाने से भी राहत मिलती है।

और पढ़े- क्या योग खांसी जुकाम और साइनस की बीमारी को दूर करता है ?
दोस्तों सर्दियों के मौसम में बच्चों को जुकाम और खांसी होना एक आम बात है। पर आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे सर्दियों के मौसम में बच्चों को खांसी और जुखाम से बचा सकते है । सर्दियों के मौसम में बच्चों को जुकाम और खांसी से बचाने के लिए आप अजवाइन और तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर पिलाने से बच्चों को सर्दी जुकाम से राहत मिलती है बच्चों को खांसी से बचाने के लिए शहद मददगार होता है शहद में एंटीऑक्सीडेंट का गुण होता है जो बच्चों को खांसी से बचाने में उपयोगी होता है।
