ज़िंदगी में दौलत और शौहरत कौन नहीं चाहता | किसको पसंद नहीं है कि उसको लोग उसके नाम से जाने | सारी दुनिया उसकी क़ाबलियत को पहचाने | पैसा कमाने का ख्वाब हर कोई देखता है, लेकिन कुछ ही लोग इस कामयाबी को हासिल कर पाते हैं | उनमें से ही एक हैं रिलायंस इंडस्ट्रीड के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी | आपकी जानकारी के लिए बता दे आज मुकेश अंबानी का 61वां जन्मदिन है |
हम सभी ने धीरूभाई अंबानी और उनकी सफलता के बारे में तो बहुत सुना है, लेकिन हम में से बहुत कम लोग मुकेश अंबानी के सफल होने की कहानी के बारे में जानते है | मुकेश अम्बानी को उनके पिता बहुत कम उम्र में व्यापार में ले आए थे | उन्होंने भी अपने पिता से यही सवाल किया था कि "एक अच्छे व्यापारी में कौन से गुण होना चाहिए " फिर उनके पिता ने उन्हें जवाब दिया -
आप समस्या ढूंढो,क्योकि समस्या सुलझाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है उसको ढूढ़ना | अगर आप एक अच्छे बिजनेसमैन हैं तो आप समस्या ढूंढ़ लेंगे और उसे सुलझा भी लेंगे | बिजनेसमैन के तौर पर सिर्फ वित्तीय रिटर्न ही मुख्य लक्ष्य नहीं होना चाहिए | आपको ऐसी समस्या सुलझाना चाहिए जो किसी मायने में भला करे | किसी भी कारोबार का यह मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि उससे किसी कि हानि न हो |

और पढ़े- क्या आप बता सकते हैं कि स्त्री का सबसे अच्छा गुण कौन सा होता है उसका चरित्र या उसकी सुंदरता?







