फ्रूट केक बनाने की विधि क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Food-Cooking


फ्रूट केक बनाने की विधि क्या है ?


0
0




Chef (REDFORT CHINA BEIJING ) | Posted on


फ्रूट केक सभी बच्चो को बहुत पसंद आता है | फ्रूट केक बनाना बहुत आसान है, आइये आपको इसकी विधि बताते हैं |


सामग्री :-

मैदा - डेढ़ कप
शक्कर - आधे कप से थोड़ी सी ज्यादा (बारीक़ पीसी हुई )
दूध - आधा कप
मक्खन - आधा कप (पिघला हुआ)
कन्डेन्स्ड मिल्क - आधा कप
टूटी फ्रूटी - आधा कप
काजू - आधा कप
अखरोट आधा कप
किशमिश आधा कप
बादाम - आधा कप
बेकिंग पाउडर - 1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - आधा चम्मच

Letsdiskuss
विधि :-

- सबसे पहले बादाम, काजू ,अखरोट और किशमिश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें |

- अब मैदे में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलकर उसको अच्छी तरह छान लें |

- एक बर्तन में पिघला हुआ मक्खन, पिसी हुई शक्कर, कन्डेन्स्ड मिल्क लेकर अच्छी तरह मिला कर फेंट लें | (जब तक मिश्रण फूलने न लगें तब तक फेंटें )

- फेंटे हुए मिश्रण में दूध डालें और फिर से फेंटे, फिर मैदा डालें फिर फेंटें और तब तक फेंटे जब तक मिश्रण पूरी तरह एक दूसरे से न मिल जाएं |

- अब मिश्रण में कटे हुए ड्राई फूट, किशमिस और टूटी फ्रूटी डालें और अच्छी तरह मिलाएं |

- अब आप ओवन को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर हीट करें और जिस बर्तन में केक बनाना हैं उस बर्तन में मक्खन या तेल लगा लें |

- मक्खन लगे हुए बर्तन में एक बटर पेपर लगाएं और उस पर भी मक्खन या तेल लगा लें और बनाया हुआ मिश्रण डाल दें |

- 25 मिनिट तक ओवन में केक को 180 डिग्री सेंटीग्रेड तक पकने दें | 25 मिनिट के बाद केक को देखो और उसमें चाकू या स्वेटर बुनने वाली सिलाई लगा कर देखें | अगर मिश्रण सिलाई में चिपक रहा हो तो फिर से बेक होने रख दें और ब्राउन होने तक पकाएं |

- केक बनने के बाद उसको ठंडा होने दें और फिर केक को बाहर निकल कर चाकू से काट कर एक निश्चित अकार में काट लें |

लीजिये फ्रूट केक तैयार है |

fruit-cake-letsdiskuss


1
0