Others

लोगों के मन में अश्लील विचार आने से कैसे...

S

| Updated on May 6, 2022 | others

लोगों के मन में अश्लील विचार आने से कैसे रोके?

2 Answers
985 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 29, 2022

बहुत से लोगो के मन मे अश्लीलता भरे विचार आते है, जिस वजह से उनके ख्याल मे हमेशा संम्भोग करने की इच्छा जागृत होती है, और वह सारा दिन सोचते रहते है कि पार्टनर के साथ कैसे रोमांस करे ये सब अश्लील बाते आपकी दिमाग़ मे आती है तो इन सबसे बाहर निकलने के लिए आप खुद को किसी भी काम मे बीजी रखे, हो सके तो ज़ब भी अश्लीलता भरे ख्याल आपके दिमाग़ आये तो आप तुरंत उस जगह से उठकर कही बाहर अपने दोस्तों के साथ घूमने चले जाये ताकि आपके दिमाग़ मे अश्लील विचार आने से पहले ही खुद को रोक सके।

Letsdiskuss

और पढ़े- अश्लील क्या है- नज़रिया या कपड़े ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 6, 2022

अक्सर आप सभी ने इस बात को सुना ही होगा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी किसी ना किसी समस्या से परेशान रहते हैं जैसे कि उनके मन में अश्लील विचार आते रहते हैं इन से छुटकारा पाने के लिए बहुत कोशिश करते हैं लेकिन उनके मन से अश्लील विचार जाने का नाम नहीं लेता है इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर गंदी तस्वीरों को देखने से लोगों के मन में ऐसे विचार उठते हैं और यदि आप इन विचारों से बचना चाहते हैं तो अपने आप को हर समय किसी ना किसी काम में लगा देना चाहिए क्योंकि काम करने से हमारे मन में अश्लील विचार नहीं आते हैं।Article image

0 Comments