क्या मधुमेह बीमारी का कोई इलाज है?

image

| Updated on November 12, 2022 | Health-beauty

क्या मधुमेह बीमारी का कोई इलाज है?

2 Answers
308 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 12, 2022

मधुमेह जिसे अंग्रेजी में डायबिटीज के नाम से जाना जाता है अगर इसका उपचार सही तरीके से ना किया जाए तो व्यक्ति के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप मधुमेह बीमारी का इलाज कैसे कर सकते हैं।

मधुमेह की बीमारी से बचने के लिए आप रोजाना गेहूं के जवारे का आधा कप ताजा रस रोज सुबह शाम पीने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।

इसके अलावा ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए 1 महीने तक आप प्रतिदिन के आहार में 1 ग्राम दालचीनी शामिल करें।Letsdiskuss

और पढ़े- झुर्रियों का इलाज करने के लिए कौन से फेस मास्क का प्रयोग कर सकते हैं ?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 12, 2022

मधुमेह बीमारी को डायबिटीज या ब्लड शुगर के नाम से जाना जाता है।
मधुमेह बीमारी के कई सारे इलाज है जैसे कि किसी व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी है,तो उसको ठीक करने के लिए रोज सुबह खाली पेट करेले का जूस पीने से मधुमेह की बीमारी काफ़ी हद तक कम हो जाता है ।

इसके अलावा मधुमेह की बीमारी को ठीक करने के लिए नीम की 6पत्तीयाँ,6बेलपत्र की पत्ती,6तुलसी की पत्तीयां को पीसकर 1गिलास पानी मे डालकर पीने से मधुमेह की बीमारी ठीक होने लगती है।

Article image

0 Comments