



झुर्रियों का इलाज करने के लिए फेस मास्क के रूप में आप कुछ घरेलु नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं |

आप जानना चाहते हैं कि झुर्रियों का इलाज करने के लिए कौन सा फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए हम आपको कुछ फेस मास्क के नाम बताते हैं जिनका प्रयोग करके आप झुर्रियों को ठीक कर सकते हैं बल्कि आपके चेहरे पर चमक भी आएगी।
आपको दो चम्मच ताजा शहद लेना है और उसमें दो से तीन छल्ले केसर मिला लेना है अब पेस्ट को अच्छे से मिला लेना है और अपने चेहरे पर लगा देना है और हल्के हाथों से 15 से 20 मिनट तक मसाज करें इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें कुछ ही दिनों में झुर्रियों की समस्या ठीक हो जाएगी।

और पढ़े- क्या मधुमेह बीमारी का कोई इलाज है?
यदि आपके चेहरे मे झुर्रियां है तो झुर्रियों का इलाज करने के लिए सबसे पहले 8-10बादाम दूध मे रात क़ो भिगोकर रख दे,इसके बाद सुबह बादाम क़ो छिलकर पीस ले और दूध मे पिसा हुआ बादाम मिक्स करके फेस पैक बना ले, और चेहरे मे जहाँ पर झुर्रियां हो वहां पर बादाम वाला फेस पैक 10-30मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से आपके चेहरे की झुर्रियां हमेशा के लिए गयाब हो जाएगी।