झुर्रियों का इलाज करने के लिए कौन से फेस...

A

| Updated on May 24, 2023 | Health-beauty

झुर्रियों का इलाज करने के लिए कौन से फेस मास्क का प्रयोग कर सकते हैं ?

4 Answers
10,021 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on October 30, 2018

जो लोग अपने चेहरे को लेकर फिकरमंद होते हैं, उनके लिए झुर्रिया का इलाज करने के लिए यह घरेलु नुस्खा बहुत ही कामयाब है | आइये आपको बताते हैं, कि आप अपने चेहरे की झुर्रियों के लिए कौन सा फेस मास्क का प्रयोग कर सकते हैं |
1 . एग वाइट :-
अगर आप अंडे का सेवन करते हैं, तो ये आपके चेहरे और बालों के लिए काफी फायदेमंद है | वही दूसरी तरफ आप अगर अंडे का सफ़ेद वाला भाग अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो ये आपके चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाता हैं, साथ ही झुर्रियां और दाग धब्बे कम करता है |
ऐसे बनाएं अंडे का फेस मास्क :-
- एक अंडा जिसका आपको सिर्फ वाइट वाला भाग लेना हैं, उस पर एक चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह फेंट लें |
- अपने चेहरे को साबुन से धो लें उसके बाद अपने चेहरे पर अंडे का फेस मास्क लगा लें |
- पूरे चेहरे पर आराम से लगाएं और 20 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो लें |
Article image
2 . दूध और ओट्स :-
जैसा की दूध पीना स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है | इससे कैल्सियम की कमी पूरी होती है | ओट्स भी नाश्ते में खाना स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है | अब यही दोनों चीज़ों से आप फेस मास्क बना सकते हैं | जिससे आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं |
कैसे बनाएं दूध और ओट्स का फेस पैक :-
- सबसे पहले आधा कटोरी दूध लें और उसको अच्छी तरह उबालें और जैसे ही उसमें उबाल आ जायें, तो उसमें ओट्स (जई का आटा) डालकर मिलाएं |
- अब इसको ठंडा होने दें और उसके बाद अपने चेहरे पर लगाएं | इसको आप एक स्क्रब की तरह प्रयोग कर सकते हैं |
- 20 मिनिट तक लगे रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें |
आप इन घरेलु नुस्खों का प्रयोग हफ्ते में 3 बार जरूर करें आपको असर दिखाई देगा | एक बात का विशेष ख्याल रखें की जब तक आपके चेहरे पर मास्क लगा हो तब तक आप बात न करें | ये फेस मास्क को लड़के भी प्रयोग में ला सकते हैं |
oats face pack-letsdiskuss
क्या सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कोई घरेलु नुस्खा है ? जानने के लिए नीचे link पर Click करें -
0 Comments
S

@seemathakur4310 | Posted on November 2, 2018

झुर्रियों का इलाज करने के लिए फेस मास्क के रूप में आप कुछ घरेलु नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं |


- केला और एवोकाडो :-
केला और एवोकाडो का फेस पैक लगाने से आपके चेहरे की झुर्रियां कम हो सकती हैं | केले में विटामिन C की मात्रा होती हैं और एवोकाडो ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है | आप इसका फेस पैक आसानी से बना सकते हैं |

- सबसे पहले आप केले और एवोकाडो को काटकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें |
- अपने चेहरे को पहले साबुन से धो लें, उसके बाद अपने चेहरे पर और जहाँ-जहाँ झुर्रियां हैं वहाँ फेस पैक लगा लें |
- 30 मिनिट तक बाद हलके गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें |
यह प्रक्रिया हर हफ्ते में 2 से 3 बार करें | फर्क आपको खुद नज़र आएगा |

Article image

- एलोवीरा -खीरा :-
एलोवीरा आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है | खीरा आपके चेहरे को हाइड्रेट करता हैं | खीरा को आप मिक्सी से बारीक़ पीस लें उसके बाद उसमें एलोवीरा डालें और अच्छी तरह मिला लें | अगर पैक गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी डालकर आप उसको अपनी आवश्यकतानुसार बना कर प्रयोग कर सकते हैं |

- सबसे पहले आप अपने फेस को साबुन से धो लें और फेस पैक अपने चेहरे पर लगा लें |
- वैसे तो पूरी रात अपने चेहरे पर लगे रहने दें, अगर पूरी रात नहीं लगा सकते तो कम से कम 1 घंटे लगे रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें |

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 23, 2023

आप जानना चाहते हैं कि झुर्रियों का इलाज करने के लिए कौन सा फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए हम आपको कुछ फेस मास्क के नाम बताते हैं जिनका प्रयोग करके आप झुर्रियों को ठीक कर सकते हैं बल्कि आपके चेहरे पर चमक भी आएगी।

आपको दो चम्मच ताजा शहद लेना है और उसमें दो से तीन छल्ले केसर मिला लेना है अब पेस्ट को अच्छे से मिला लेना है और अपने चेहरे पर लगा देना है और हल्के हाथों से 15 से 20 मिनट तक मसाज करें इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें कुछ ही दिनों में झुर्रियों की समस्या ठीक हो जाएगी।

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या मधुमेह बीमारी का कोई इलाज है?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 23, 2023

यदि आपके चेहरे मे झुर्रियां है तो झुर्रियों का इलाज करने के लिए सबसे पहले 8-10बादाम दूध मे रात क़ो भिगोकर रख दे,इसके बाद सुबह बादाम क़ो छिलकर पीस ले और दूध मे पिसा हुआ बादाम मिक्स करके फेस पैक बना ले, और चेहरे मे जहाँ पर झुर्रियां हो वहां पर बादाम वाला फेस पैक 10-30मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से आपके चेहरे की झुर्रियां हमेशा के लिए गयाब हो जाएगी।Article image

0 Comments