ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, सबसे बुद्धिमान राशि चक्र कौन सा है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | Posted on | Astrology


ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, सबसे बुद्धिमान राशि चक्र कौन सा है?


1
0




Content Writer | Posted on


ज्योतिष वैदिक हो या पश्चिमी हमें क्या पसंद करना चाहिए ये भरोसे पर निर्भर करता है | हिन्दू धर्म में ज्योतिष का महत्व सबसे आगे है | जो लोग ज्योतिष शास्त्र को मानते है उनके लिए कोई भी ज्योतिष शास्त्र महत्वपूर्ण होता है | सबसे पहले आइये ये जानते हैं, वैदिक ज्योतिष और पश्चिमी ज्योतिष क्या है ? इसके बाद इस बात का निर्धारण होगा की दोनों में से कौन अच्छा है और हमें किसको पसंद करना चाहिए |


वैदिक ज्योतिष :-
जैसा कि हमने पहले भी बताया है, वैदिक ज्योतिष के बारें में कि वैदिक ज्योतिष क्या है ? वैदिक ज्योतिष हिन्दू धर्म के प्रमुख वेदों के 6 अंगों जैसे - शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त,ज्योतिष और छन्द इन सब का मेल है | वैदिक ज्योतिष के बारें में हम यह कह सकते हैं, कि वैदिक ज्योतिष एक ऐसा शास्त्र है, जो कि विज्ञान को परिभाषित करता है | वैदिक ज्योतिष चन्द्रमा पर आधारित होता है |

पश्चिमी ज्योतिष :-
पश्चिमी ज्योतिष को प्राचीन समय में जीवन और बौद्धिक के विकास के रूप में माना जा सकता है | पश्चिमी ज्योतिष को मिस्र की सभ्यता से प्रभावित माना गया है | पश्चिमी ज्योतिष सूर्य की गति पर आधारित है | पश्चिमी ज्योतिष सम्भावनाओ पर आधारित होता है |

मेरे विचार से वैदिक ज्योतिष सही है, जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं |

Letsdiskuss



1
0