
| Updated on June 17, 2023 | Astrology
क्या ज्योतिष हमें काला जादू या दृष्टि की जानकारी दे सकता है ?
@kanchansharma3716 | Posted on November 28, 2018

@setukushwaha4049 | Posted on June 13, 2023
जी हां बिल्कुल ज्योतिष शास्त्र द्वारा काला जादू से जुडी जानकारी देते है, काला जादू वह होता है जो किसी भी व्यक्ति के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है वह काला जादू कहलाता है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर काला जादू किया जाता है तो उस व्यक्ति के व्यवहार मे बदलाव आता है वह सबसे अलग ही तरीके बात करता है, भगवान की पूजा, भगवान की मूर्ति छूने से ही दूर भागता है क्योंकि उसके अंदर बुरी शक्तियों का समावेश होता है।

आप जानना चाहते हैं कि क्या हमें ज्योतिष शास्त्र के द्वारा काला जादू या दृष्टि की जानकारी मिल सकती है तो इससे पहले मैं आपको बता दूंगी यदि आप ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करते हैं तो आप काले जादू पर भी विश्वास कर सकते हैं क्योंकि काला जादू एक ऐसा जादू होता है जिसके द्वारा एक इंसान दूसरे इंसान को बस में कर लेता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब इंसान की राशि कमजोर हो जाती है क्योंकि राशि कमजोर होने पर किसी व्यक्ति को वश में किया जा सकता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के द्वारा काला जादू की जानकारी मिल सकती है।
