पढ़ाई को लेकर बच्चे का चिढ़ना किस बात का संकेत हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Education


पढ़ाई को लेकर बच्चे का चिढ़ना किस बात का संकेत हैं ?


4
0




Content Writer | Posted on


वर्तमान समय की, पढ़ाई इतनी कठिन हो गई है, कि हर माँ-पिता इस बात कि चिंता में है, कि क्या किया जाये ? अक्सर माता-पिता पढ़ाई को लेकर बच्चों पर काफी दबाव डालते हैं, गुस्सा होते हैं, बातें सुनते हैं, ये बात अक्सर बच्चे को पसंद नहीं आती, परन्तु बच्चे हैं, वो ये नहीं जानते कि माँ-पिता का नाराज़ होना स्वाभाविक होता हैं, क्योकिं माता-पिता को अपने बच्चों की फ़िक्र हैं , वो अपने बच्चे के भविष्य के लिए उसको गुस्सा दिखातें हैं, न की किसी और बात पर |


माता-पिता के सिवा अपने बच्चों की फ़िक्र कोई और नहीं करता | पर ये बात सिर्फ माता-पिता अपनी तरफ से सोचते हैं, पर मुझे लगता हैं, एक बार माता-पिता को अपने बच्चे के Point of View से भी सोचना चाहिए |


ये बात तो माता-पिता और उनकी फ़िक्र की हो गई, अब बात करते हैं, आज के सवाल की - हर माता-पिता चाहते हैं, कि उनका बच्चा सबसे एकबड़ा और क़ामयाब इंसान बनें | इसके लिए वो अपने बच्चे को कई सारी facility भीदेते हैं | उनके द्वारा दी जाने वाली facility के बाद भी बच्चा पढ़ाई में, कमजोर होता हैं, तो माता-पिता को दुःख होता हैं | पर एक बात माता-पिता को भी समझनी चाहिए, कि उनका ये बार-बार बच्चे को पढ़ाई के लिए बातें सुनना, या गुस्सा करना सही नहीं हैं | बच्चे इससे चिढ़ जाते हैं, पढ़ाई से भी और कई बार माता-पिता से भी |

बच्चे का पढ़ाई को लेकर चिढ़ना इस बात का संकेत :-

- आपका बच्चा अपने आपको अकेला महसूस करने लगता हैं |
- वो आपसे दूरी बना लेता हैं, और अक्सर उसको अकेलापन पसंद आने लगता हैं |
- आपकी कही छोटी से छोटी बातों पर उनको गुस्सा आने लगता हैं, और बात-बात पर उनको रोना आ जाता हैं |
- बच्चे फिर खाने पीने में ज्यादा ध्यान नहीं देते, और न हीउन्हें खाने में कोई दिलचपी रह जाती हैं |
- उन्हें school जाना पसंद नहीं आता, कई बार बच्चे school के लिए निकल तो जाते हैं, पर class में नहीं होते |
- अपनी कोई भी छोटी या बड़ी परेशानी वो किसी से share नहीं करते, क्योकिं उन्हें हर वक़्त यही लगता हैं, कि अगर उन्होंने अपनी परेशानी बताई तो शायद माता-पिता गुस्सा होंगे |

मैं ये नहीं कहती कि माता-पिता का बच्चों को गुस्सा करना गलत हैं, परन्तु एक बार अपनी और बच्चे की Generation Gap को देखते हुए, माता-पिता को भी उनको समझना चाहिए |

Letsdiskuss

और अधिक पढ़ने के लिए link को click करें :-


2
0

Occupation | Posted on


कई बार बच्चे स्कूल में एकेडमिक समस्याओं का शिकार हो जाते है ,कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो जाते है, जिस कारण से उन्हें बार-बार टीचर की डांट सुनना पड़ता है, इसी कारण से बच्चो के ऊपर मानसिक दवाब पड़ने के कारण बच्चे फोबिया का शिकार हो जाते हैं और चिढ़ने लगते है।

कुछ बच्चो के पिता का ट्रांसफर हो जाने के कारण बच्चो का नयें स्कूल मे एड्मिशन होने के कारण स्कूल मे नया माहौल होने के कारण बच्चे डरते है और चिडचिढ़ाने लगते है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जो पढ़ाई को लेकर इतने अधिक चिंतित हो जाते हैं कि यही चिंता आगे चलकर उनके लिए एक बड़ी समस्या लाकर खड़ी कर देती है और बच्चा पढ़ाई को लेकर चिढ़ने लगता है यदि आपका भी बच्चा पढ़ाई को लेकर चिढ़ता है तो आपको कुछ इस प्रकार के संकेत दिखाई देंगे जैसे कि हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

यदि बच्चा पढ़ाई को लेकर चिढ़ता है तो उसे बात बात पर गुस्सा आएगा, खाने पीने में उसका ध्यान नहीं रहेगा, सारा दिन उदास बैठा रहेगा, यदि आप उसे स्कूल पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं तो वह पढ़ाई करने के लिए स्कूल नहीं जाएगा।

Letsdiskuss


0
0