शारारिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए,जो आसान भी हो और स्वास्थ पर लाभदायक भी हो ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | Posted on | Health-beauty


शारारिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए,जो आसान भी हो और स्वास्थ पर लाभदायक भी हो ?


2
0




Businessman | Posted on


हम जब सुबह सोकर उठते है तो सबसे पहले चाय पीते है | और उठने के 3 से 4 घंटे तक कुछ नहीं खाते | हर रोजऐसा करने से हमारे शरीर कि ऊर्जा ख़तम होने लगती है | हम अपने रोज के कामो मे इतना व्यस्त हो जाते है के हमारे पास समय नहीं होता | कभी तो हम बिना नाश्ते के ही ऑफिस चले जाते है | और दिन का खाना कभी समय पर खाया या नहीं खाया | ऐसा अक्सर होता है हमारे साथ ,अगर ऐसा ही होगा तो आप खुद सोचे हम अपने स्वास्थ के साथ खुद खिलवाड़ कर रहे है |

शारीरिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए हमे कुछ काम है जो रोज करने होंगे -

- खाली पेट नियमित रूप से हल्के गर्म पानी में शहद और नींबू डालकर जरूर पीजिए। यह कैलोरी में बहुत ही कम होता है, जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकता है। जब आप हल्के गर्म पानी में शहद और नींबू डालकर पीते हैं तो आपका न केवल मेटाबॉल्जिम बढ़ेगा बल्कि उर्जा में भी बढ़ोतरी होगी।

- स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर पपीता एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। आपको बता दें कि पपीता में एंटी-कैंसर गुण हैं जो आपके हार्ट में सुधार कर सकता है। पपीता को सुबह खाली पेट खाने से आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है। आपको बता दें कि पपीता खाने के कम से कम एक घंटे बाद तक कुछ भी खाने से बचिए।

-आंवला विटामिन सी का एक बड़ा स्रोत है और इसे खाली पेट सेवन करना चाहिए। यह पाचन के साथ आपके लिवर को भी मजबूत करता है। यह मस्तिष्क और मानसिक कार्य को पोषण भी देता है। इम्यून को सुधारने में मददगार आंवला शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है |आयुर्वेद के अनुसार नियमित रूप से आंवला खाने से आपके जीवन की लंबी उम्र बढ़ जाती है।

-बादाम कई खनिजों और विटामिनों में समृद्ध है। प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, फाइबर और कई जरुरी एमिनो एसिड से भरपूर बादाम खाने से आपके शरीर को पर्याप्त उर्जा भी मिलती है। इन सभी पोषक तत्वों को अवशेषित करने के लिए बादाम को खाने से पहले रात भर पानी में भिगोना चाहिए। ऊर्जा बढ़ाने के लिए आपको सुबह खाली पेट 5-7 बादाम खाने चाहिए।

- पानी से भरपूर फलों में से एक तरबूज हल्का मीठा और पानी के स्वाद वाला होता है। स्वादिष्ट और हाइड्रेटिंग होने के अलावा, खरबूजा विटामिन ए, विटामिन बी 6 के साथ साथ फाइबर और फोलिक एसिड जैसे खनिजों का भी एक समृद्ध स्रोत है। इसे आप सुबह खाली पेट खा सकते हैं।


Letsdiskuss


18
0

| Posted on


आपका सवाल है कि शारीरिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए, जो आसान भी हो और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो। तो चलिए जानते हैं कि आपको क्या करना चाहिए। रोजाना सुबह उठकर आपको कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना चाहिए व्यायाम करने से हमारा शरीर बिल्कुल फिट रहता है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है, वहीं शरीर को हम स्वस्थ बनाए रखने के लिए रोजाना हरे फल, और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए, जो विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हो। इसके अलावा हमें ड्राइफ्रूट्स जैसे कि बादाम, काजू का सेवन करना चाहिए।

Letsdiskuss

और पढ़े- बदलते मौसम में अपने स्वास्थ का ख़्याल कैसे रखें ?


1
0