कैंसर होने के प्रमुख लक्षण कौन से हैं?

image

| Updated on October 19, 2023 | Health-beauty

कैंसर होने के प्रमुख लक्षण कौन से हैं?

7 Answers
693 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 13, 2022

कैंसर होने पर बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते है :-

•कैंसर होने के सुरुवाती लक्षण तेजी से वजन घटना, तेज बुखार आना, शरीर मे दर्द होना, भूख नहीं लगना, अचनाक से खांसी आने के साथ मुँह से खून आना।

•पेशाब से खून जाता है, तो समझ जाये कि कैंसर की शुरूवती लक्षण है, क्योंकि कभी -कभी महिलाओ की बच्चेदानी मे कैंसर की गांठ बनने लगती है, तो दर्द होता है और खून जाने लगता है।

Article image

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 13, 2022

आइए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि कैंसर के शुरुआती लक्षण कौन कौन से हो सकते हैं। क्यूंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे करके पूरे शरीर में फैल जाती है। तो चलिए इसके लक्षणों के बारे में जान लेते है।

कैंसर होने पर इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द बना रहता है दवाई खाने के बाद भी आराम ना मिलने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

डॉक्टर का कहना है कि लगातार सर में दर्द होना, उल्टी आना, फेफड़ों में दर्द बना रहता हो या पेट में दर्द की समस्या हो तो डॉक्टर से तुरंत इलाज करवाना चाहिए।Article image

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 14, 2022

आइए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताते हैं।

यदि अचानक से वजन घट गया हो, भूख में कमी हो, हड्डियों में दर्द हो रहा हो, खांसी आना, मुंह से खून निकलना, यह सभी लक्षण कैंसर के शुरुआती लक्षण होते हैं।

कैंसर का दूसरा प्रमुख लक्षण यह है कि जब आप पेशाब कर रहे हो तो पेशाब में खून आता हो, और किसी प्रकार का दर्द महसूस ना होने पर समझ जाना चाहिए कि यह कैंसर का शुरुआती लक्षण है।

यदि शरीर की कोई भी गांठ तेजी से बढ़ रही हो तो समझ जाना चाहिए कि यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- कैंसर का प्रमुख कारण क्या है?

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 23, 2022

कैंसर होने के निम्न प्रकार के लक्षण होते हैं।

कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी होती है जिससे शरीर के विभिन्न कोशिकाएं किसी भी हिस्से में अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती है और कैंसर एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक आसानी से फैल जाता है।

जिन व्यक्ति को कैंसर रोग होता है उनको बुखार, कमजोरी हड्डियों में दर्द, मुंह से खून आना, खांसी आदि प्रकार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

Article image

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 14, 2023

सभी कैंसर के लक्षण एक-दूसरे से भिन्न होते हैं। ऐसे में इसके संकेतों और लक्षणों (symptoms of cancer) के बारे में हर किसी को जानकारी जरूर होनी चाहिए, ताकि समय रहते लक्षणों को पहचानकर उनका निदान और इलाज शुरू किया जा सके। कैंसर के लक्षण निम्न लिखित भी हो सकते है

अचानक वजन कम होना:-बिना कोई कारण आपका वजन तेजी से कम होने लगे, तो यह कैंसर के पहले संकेतों में से एक हो सकता है। अग्न्याशय , पेट या फेफड़ों में होने वाले कैंसर पीड़ित लोगों में वजन कम होने की समस्या होती है।होलांकि,अन्य प्रकार के कैंसर से पीड़ित लोगों में भी वजन कम हो सकता है।

त्वचा में बदलाव :- यदि आपकी त्वचा का रंग बदलकर पीला,काला या लाल हो गया है,तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है।इसके साथ ही शरीर के किसी भी हिस्से पर हुए मोल्स या मस्से के रंग और आकार में बदलाव नजर आए, तो इसे नजरअंदाज ना करें। इस बाद पर भी गौर करें कि कोई भी घाव ठीक होने में अधिक समय तो नहीं ले रहा है।

Letsdiskuss

और पढ़े- मुंह का कैंसर किसे होता है?

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 16, 2023

कैंसर होने पर बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते हैं-

कैंसर होने पर इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द बना रहता है दवाई खाने के बाद भी आराम ना मिलने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

पेशाब से खून जाता है, तो समझ जाये कि कैंसर की शुरूवती लक्षण है, क्योंकि कभी -कभी महिलाओ की बच्चेदानी मे कैंसर की गांठ बनने लगती है, तो दर्द होता है और खून जाने लगता है।

जिन व्यक्ति को कैंसर रोग होता है उनको बुखार, कमजोरी हड्डियों में दर्द, मुंह से खून आना, खांसी आदि प्रकार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

त्वचा में बदलाव, जैसे त्वचा का पीला पड़ना, काला पड़ना या लाल होना, घाव जो ठीक नहीं होगा, या स्थायी मास में बदलाव।आंत्र या मूत्राशय की उपयोगिता में परिवर्तन लगातार खांसी या सांस लेने में परेशानी होना।Article image

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 17, 2023

कैंसर दुनिया की एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में दहशत गूंजने लगती है। दुनिया भर में यदि लोगों की सबसे अधिक मौत होती है तो उसका सबसे बड़ा कारण है कैंसर। आज हम आपको बताएंगे कि कैंसर होने के लक्षण क्या है।

कैंसर होने पर कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द बना रहना दवाइयां के सेवन के बाद भी दर्द का ठीक ना होना, सर दर्द होना,उल्टी आना, इस प्रकार ऐसे बहुत से लक्षण है जो कैंसर होने पर दिखाई देते हैं। जब हमारे शरीर में कोशिकाएं अनियमित रूप से बढ़ने लगती है तो समझ जाना चाहिए कि शरीर में कैंसर के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपने शरीर की जांच करवाएं ताकि समय रहते इसके लक्षण को पहचान कर इसे कम करने का प्रयास कर सके ।

Article image

2 Comments