आपको इस बात को जान कर हैरानी होगी की विश्व में कुल 2 करोड लोग कैंसर ग्रस्त हैं जिनमें से हर साल 40 लाख लोग मर जाते है | वही हम अगर भारत की बात करें तो कैंसर से मरने वाले व्यक्तियों में 34 प्रतिशत लोग धूम्रपान/ तम्बाकू के सेवन करने वाले होते हैं। हाल ही में हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में कैंसर के कारण होने वाली मृत्युओं की संख्या 25 लाख से बढकर 65 लाख होने की संम्भावना है।
कैंसर का प्रमुख कारण
- धूम्रपान-सिगरेट या बीडी, के सेवन से मुंह, गले, फेंफडे, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है और यह बात तो आम तौर पर हम सभी जानते है के किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन करना सेहत की लिए नुकसानदेह ही होता है |
- इसके अलावा तम्बाकू, पान, सुपारी, पान मसालों, एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्नाशय (पेनक्रियाज) का कैंसर होता है। जो जानलेवा है |
- वही शराब के सेवन से श्वांस नली, भोजन नली, और तालु में कैंसर होता है।