कैंसर का प्रमुख कारण क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Marketing Manager | Posted on | Health-beauty


कैंसर का प्रमुख कारण क्या है?


19
0




Makeup artist,We MeGood | Posted on


आपको इस बात को जान कर हैरानी होगी की विश्‍व में कुल 2 करोड लोग कैंसर ग्रस्‍त हैं जिनमें से हर साल 40 लाख लोग मर जाते है | वही हम अगर भारत की बात करें तो कैंसर से मरने वाले व्‍यक्तियों में 34 प्रतिशत लोग धूम्रपान/ तम्‍बाकू के सेवन करने वाले होते हैं। हाल ही में हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में कैंसर के कारण होने वाली मृत्‍युओं की संख्‍या 25 लाख से बढकर 65 लाख होने की संम्‍भावना है।

Letsdiskuss
कैंसर का प्रमुख कारण
- धूम्रपान-सिगरेट या बीडी, के सेवन से मुंह, गले, फेंफडे, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है और यह बात तो आम तौर पर हम सभी जानते है के किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन करना सेहत की लिए नुकसानदेह ही होता है |

- इसके अलावा तम्‍बाकू, पान, सुपारी, पान मसालों, एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्‍नाशय (पेनक्रियाज) का कैंसर होता है। जो जानलेवा है |

- वही शराब के सेवन से श्‍वांस नली, भोजन नली, और तालु में कैंसर होता है।




9
0

| Posted on


आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि कैंसर के प्रमुख लक्षण कौन से हैं कैंसर होने की संभावना सबसे अधिक तब होती है जब शरीर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने और अविभाजित होने लगती हैं इसके अलावा जो लोग अत्यधिक मात्रा में धूम्रपान, जैसे कि सिगरेट, तंबाकू, खैनी गुटखा आदि का सेवन करता है उन लोगों को कैंसर होने की संभावना अधिक होती है हर वर्ष 4000000 से अधिक लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है इसलिए यदि आप कैंसर होने की समस्या से बचना चाहते हैं तो आज से ही इन चीजों का सेवन करना बंद कर दें।

Letsdiskuss


8
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


जैसे की हम सब जानते हैं कि आज के टाइम में कैंसर कई कारणों से दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जैसे - लोगों का गलत खानपान, अधिक एल्कोहल, सिगरेट और तम्बाकू का सेवन करना आदि। किसी इंसान को कैंसर होने की संभावना तब होती है, जब उस इंसान के शरीर में कोशिकाएं (Cells) असामान्य रूप से बढ़ने और विभाजित होने लगती हैं। क्योंकि मानव का शरीर खरबों कोशिकाओं से बना होता है। जिसके कारण स्वस्थ कोशिकाएं शरीर की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ती और विभाजित होती रहती है।Letsdiskuss


8
0

| Posted on


कैंसर शरीर में होने वाली एक असामान्य और खतरनाक स्थिति है कैंसर तब होता है जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ाने और विभाजित होने लगते हैं हमारा शरीर खरबो कोशिकाओ से बना होता है स्वास्थ्य कोशिकाएं शरीर की आवश्यकता के अनुसार बढ़ती और विभाजित होते हैं कोशिकाओं की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती या क्षतिग्रस्त होते हैं एक कोशिकाएं मर भी जाते हैं उनकी जगह नई कोशिकाओं का निर्माण होता है तब किसी को कैंसर होता है तो कोशिकाएं इस तरह से अपना काम करना बंद कर देते हैं।

कैंसर के प्रमुख कारण:-

वही शराब के सेवन से श्वास नली, भोजन नली, और तालू में कैंसर होता है।

लगातार और बार-बार घाव पैदा करने वाली समस्याओं की वजह से त्वचा, जीभ,होंठ,गुर्दे, पित्तशय और मूत्राशय कैंसर होता है।

धीमी आंच व धुएँ में पके भोजन का सेवन करने से बड़ी आंतों का कैंसर होता है।Letsdiskuss


7
0

| Posted on


कैंसर के प्रमुख कारण होते हैं

कैंसर होने की संभावना को बढ़ा सकते हैं हमें इस घातक स्थिति में खुद को बचाने के लिए संभावित कार्सिनोजेनिक कारकों के संपर्क में आने से बचना होगा हालांकि अनुवांशिक कर्म से होने वाले कैंसर को रोकना हमें बस में नहीं है जो कैंसर होने का एक प्रमुख जोखिम कारक है बावजूद इसके जिनके परिवार में कैंसर होने का इतिहास है अतिरिक्त सावधानी बार रखते हुए स्क्रीनिंग जरूरी करवानी चाहिए।

इन चीजों में मौजूद निकोटीन के सेवन से शरीर के किसी भी अंग में कैंसर हो सकता है तंबाकू और धूम्रपान करने से आमतौर पर मौका कैंसर फेफड़े का कैंसर एलिमेंट्री टेक्स्ट और पेनक्रिएटिक कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है

परिवार में यदि कैंसर होने की हिस्ट्री है तो इस खतरनाक बीमारी के होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है कैंसर एक दोस्त पूर्ण जिन के कारण भी हो सकता है उदाहरण के लिए स्थान कैंसर वंशानुगत गैर पाली कोशिश कोलोरेक्टल कैंसर आदि वंशानुगत हो सकते हैं।Letsdiskuss


7
0

| Posted on


दोस्तों कैंसर एक खतरनाक बीमारी है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग आधे से ज्यादा लोगों की मौत कैंसर के कारण होती है आप इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैंसर का प्रमुख कारण क्या है। जब लोग अधिक मात्रा में तंबाकू, गुटखा और धूम्रपान का सेवन करते हैं तो ऐसे में कैंसर होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि जब लोग धूम्रपान और तंबाकू गुटखा खाते हैं तो इससे लोगों के बहुत से अंग खराब हो जाते हैं और लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं।

Letsdiskuss


7
0