Current Topics

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का रहस्य क्या हैं...

A

| Updated on May 23, 2022 | news-current-topics

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का रहस्य क्या हैं?

2 Answers
858 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 12, 2022

आइए आज हम जानते हैं कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का रहस्य क्या है? आज के युग में भी भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो रहस्य से भरी हुई है। उन्हीं में से एक मंदिर है मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर जो राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाड़ियों के बीच मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर बसा हुआ है। जहां पर ऐसे ऐसे विचित्र नजारे देखने को मिलते हैं जिन्हे लोग पहली बार देख कर हैरान हो जाते हैं। इस मंदिर में बाबा भैरव यानी कि कोतवाल की मूर्ति है। ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों को भूत प्रेत का साया रहता है यहां आने के बाद उन्हें इन सभी से मुक्ति मिल जाती है।Article image

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 23, 2022

आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर मेहंदीपुर बालाजी का रहस्य है क्या

भारत एक ऐसा देश है जो अनेक विविधताओं से भरा हुआ देश है यहां के लोग मे आस्था के साथ साथ तांत्रिक विद्या और लोक शक्तियों पर भी भरोसा करते हैं। भारत में कई ऐसी मंदिर है जो रहस्यमई कहानियों से भरपूर पड़ी हुई है उन्ही मंदिर में से एक मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर है जो राजस्थान के दौसा जिले के पहाड़ों के बीच में स्थित है। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर मे हनुमान जी की स्थित मूर्ति है बताया जाता है कि बालाजी के दरबार में 3 देवताओं का वास होता है हनुमान जी, प्रेतराज, और सरकार भैरव बाबा बताया जाता है की जिन व्यक्ति के ऊपर भूत प्रेत का साया होता है मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर में जाने से भूत परेत जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और उस मंदिर में रोजाना ही जब 2:00 बजे से प्रेतराज के दरबार में कीर्तन होती है.।Letsdiskuss

और पढ़े- मैहर माता के मंदिर का रहस्य क्या है ?

1 Comments