Online को हिन्दी में क्या कहते हैं?

R

Ram kumar

| Updated on August 8, 2023 | Education

Online को हिन्दी में क्या कहते हैं?

4 Answers
743 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on April 16, 2022

ऑनलाइन को हिंदी में कहते हैं आभासी सक्रियता। जब कंप्यूटर पर काम करते हैं और ऑनलाइन जोड़ते हैं तो इसे आभासी दुनिया में खुद को सक्रिय करते हैं। इसमें वीडियो चैटिंग मैसेज का आदान-प्रदान और बातचीत शामिल होता है। सर्चिंग करना भी आभासी सक्रियता यानी ऑनलाइन काम करना कहलाता है। दो तरह की दुनिया होती है एक आभासी दूसरा वास्तविक दुनिया। ऑनलाइन अंग्रेजी शब्द का मतलब है कि आभासी दुनिया से बातचीत करना या उसमें काम करना होता है। इसलिए हिंदी में आभासी सक्रियता शब्द ऑनलाइन के लिए इस्तेमाल किया जाना उपयुक्त होगा।

Loading image...

और पढ़े- Computer को हिन्दी क्या कहते हैं?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 9, 2022

आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि आखिर ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं दरअसल ऑनलाइन को हिंदी में आभासी सक्रियता कहते हैं। क्योंकि जब आप अपने आप को ऑनलाइन से जोड़ते हैं तो आपको दुनिया का आभास होता है हम किसके द्वारा लोगों से वीडियो चैटिंग करते हैं, मैसेज का आदान प्रदान करते हैं हम किसी भी चीज को जब सर्च करते हैं तो इसे भी हम आभासी सक्रियता यानि की ऑनलाइन के द्वारा करते हैं । इसलिए यह कहना उचित होगा कि ऑनलाइन को हम हिंदी में आभासी सक्रियता कह सकते हैं।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 7, 2023

Online क़ो हिंदी मे सक्रिय होना कहते है, ज़ब आप इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन रहते है तो दिखाता है कि आप अभी सक्रिय है या फिर कुछ समय पहले सक्रिय थे, इसका मतलब यह हुआ कि आप कुछ समय पहले इंस्टाग्राम, फेसबुक मे ऑनलाइन थे।

ऑनलाइन एक तरह की ऐसी प्रक्रिया होती है,जो कि किसी मोबाइल लैपटॉप, कंप्यूटर से इंटरनेट के द्वारा जोड़े रखती है,किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे -मोबाइल, कंप्यूटर से इंटरनेट का इस्तेमाल करके हम लोगो से फेसबुक,व्हाट्सएप मे चैटिंग कर सकते है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 8, 2023

दोस्तों ऑनलाइन रहकर आप बहुत से काम कर सकते हैं पर क्या आप ऑनलाइन शब्द का हिंदी मतलब जानते हैं यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं तो ऑनलाइन को हिंदी में अभी सक्रिय कहते है आप ऑनलाइन मूवी देखते हैं ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं आपने जरूर देखा होगा जब आप किसी ऐसे ही या इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो वहां पर अभी सक्रिय लिखा देखा होगा।

Loading image...

0 Comments