खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?

image

| Updated on September 27, 2023 | Health-beauty

खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?

7 Answers
635 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 22, 2023

चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मी का मौसम खांसी किसी भी मौसम में आ सकती है और अधिक दिनों तक होने पर या एक गंभीर समस्या का रूप ले लेती है ऐसे में आज हम आपको खांसी की सबसे अच्छी दवा बताएंगे जिसका सेवन करके आप खांसी को ठीक कर सकते हैं।

शहद का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जिसमें कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं शहर में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इसलिए जब भी आपको सर्दी जुकाम की समस्या हो तो दिन में दो से तीन बार शहद का सेवन करें।

Letsdiskuss

और पढ़े- स्क्रब टाइफस क्या है?

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on April 22, 2023

क्या आप जानते हैं खांसी के लिए क्या दवा सबसे अच्छी होती है नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं की खांसी की दवा सबसे अच्छी क्या होती है यदि आप सूखी खांसी से पीड़ित है तो एक ऐसी दवा जिसमें डिस्ट्रोमेथोंफर्न या फोलकोडाइन जैसे एंटीस्सिव शामिल होता है। उसका उपयोग करना सबसे उपयुक्त हो सकता है। यदि आप छाती कि खांसी से पीड़ित है तो एक ऐसी दवा जिसने गाइफेनिसिन या आईपेक्युन्हा जैसे घटक शामिल हो उसे लेना सबसे उपयुक्त हो सकता है।Letsdiskuss

और पढ़े- सूखी खांसी का रामबाण इलाज क्या है?

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 22, 2023

खांसी की बहुत सी दवाइयाँ मेडिकल स्टोर मे मिल जाती है, लेकिन कुछ लोगो खांसी के दवाइयों के नाम नहीं पता रहते है तो चलिए हम आपको खांसी की सबसे अच्छी दवाईयो के नाम बातएंगे-

•डाबर हनीटस कफ सिरप
•चारक फार्मा कोफॉल सिरप
•डॉ वैद्ययास हफ एंड पफ कफ सिरप आर्युवैदिक
•हमदर्द जोशीना हर्बल कफ एंड कोल्ड रेमेडी
•वद्ध्मान जेकॉफ सिरप
•बैद्यनाथ भृंगराजसव सिरप
•हिमालया कोफेल्ट सिरप
•एडुलसा कफ सिरप
•कॉफ्टन आर्युवैदिक कप सिरप
•टोरेक्स हर्बल कफ सिरप

हमारे द्वारा खांसी की बताई गयी सभी दवाईयां अच्छी है, इन मे से आप कोई भी दवा मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है।Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 25, 2023

बेनाड्रिल सिरप खांसी,सर्दी के लिए सबसे अच्छी दवा मानी जाती है। बेनाड्रिल सिरप बच्चो को पिलाने से नाक, गले में खराश और आंखों से पानी आने की समस्या से काफ़ी हद तक राहत दिलाता है।

कई बार बच्चों खांसी खाती है और बलगम भी आता है और बच्चे बलगम निगल जाते है जिसके कारण फेफड़ों मे बलगम जम जाता है, जिसके कारण बच्चों को सूखी खांसी आना, उनके सीने मे बलगम जम जाने क़े कारण भारीपन लगता है तों ऐसे मे डॉक्टर क़े परामर्श क़े अनुसार बेनाड्रिल सिरप बच्चो को दिन मे 2बार 5ml पिलाये जिससे बच्चो क़े फेफड़ों जमा बलगम बाहर आएगा। लेकिन इस बात का ख्याल रखे कि बेनाड्रिल सिरप 4-4घंटे क़े अंतराल समय मे ही बच्चों को पिलाये और 2बार से ज्यादा बेनाड्रिल सिरप बच्चों को न पिलाये वरना नुकसान भी कर सकती है।Letsdiskuss

और पढ़े- डायबिटीज होने का कारण क्या है?

1 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 25, 2023

खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या होती है यह हम आज आपको बताएंगे खांसी की सबसे अच्छी दवा डाबर हनीटस सिरप जो आपकी खांसी को बंद कर सकती हैं चारक फॉर्म क़ोफॉल सिरप हिमालय क़ोफेल्ट सिरप येभी एक ऐसी बबा है जो खांसी को बंद कर सकती है इन दावों को पीने के बाद हमें कुछ देर तक पानी को नहीं पीना चाहिए नहीं तो दवाइयां का कोई असर नहीं होता है आप खांसी को बंद करने के लिए शाहेद को भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इससे भी कभी-कभी हमारे खांसी ठीक हो जाती है आप लोग शहर को तो जानते हीहै इसमें भी कई सारे औषधि गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से हमारे खांसी रुक जाती है या ठीक हो जाती है खांसी है तो आप दिन में दो या तीन बार शहर का सेवन कर सकते हैं सब का सेवन हमें बच्चों को भी करना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे मजबूत एवं स्ट्रांग होते हैंArticle image

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 26, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि बदलते मौसम के साथ सर्दी खांसी होना एक आम बात है लेकिन कभी-कभी खांसी इतनी बढ़ जाती है कि कुछ दवाइयां लेने पर भी वह ठीक नहीं होती है
और खांसी के चलते ही खसते -खसते गले और पसलियों में दर्द होने लगता है। यदि खांसी आती है तो लोग रात में चैन की नींद भी नहीं ले पाते हैं उन्हें सोने में दिक्कत होती है आज कल खांसी के लिए मार्केट में बहुत सी दवा है आज इस पोस्ट में हम आपको खांसी की अच्छी दवा बताएंगे जिससे आपकी पुरानी से पुरानी खांसी ठीक हो जाएगी खांसी के लिए तेजस्या कप सिरप है यह सिरप प्राकृतिक जड़ी बूटियां से मिलकर बना है सिरप में किसी भी प्रकार से अल्कोहल का उपयोग नहीं किया जाता है और सिरप को पीने से नींद और सुस्ती नहीं आती है।

Article image

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 26, 2023

सर्दी का मौसम हो या गर्मी का मौसम खांसी किसी भी मौसम में आ सकते है खांसी की बहुत सी दवाई मेडिकल स्टोर में मिलती है कि बहुत से लोग मौसम बदलते ही सर्दी जुकाम बुखार खांसी गले की खराश टांसिल्स मांसपोसियों से दर्द छाती और गले में कफ बनना बंद हो जाता है इस दोनों लोग बहुत अधिकतर में खांसी से समस्या पीड़ित रहते हैं बेशक लोग खांसी की गंभीर समस्या नहीं होती है खांसी के लिए कोई दवाई मौजूद है लेकिन लंबे समय बार-बार इस्तेमाल करने से आपको फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है खांसी से जल्द राहत पाने के लिए आप शहद अदरक के रस ले सकते है शहर को गर्म में पानी से और नींबू के रस से मिक्स करके ले सकते हैं जो खांसी को असर को कम कर सकता है खांसी से राहत पाने के लिए अनानास एक टुकड़ा खाएं यह दिन में दो-तीन बार 3.5 औम अनानास का रस का पिये Article image

1 Comments