डायबिटीज होने का कारण क्या,है हम आपको बता रहे हैं। डायबिटीज होने का कारण जब शरीर सही तरीके से रक्त मैं मौजूद ग्लूकोजया शुगर का उपयोग नहीं कर पाता है। तब व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या हो जाती है।आमतौर पर डायबिटीज के मुख्य कारण - (1) इंसुलिन की कमी (2) परिवार में किसी व्यक्ति को डायबिटीज होना, (3) हाई कोलेस्ट्रोल लेबल (4) एक्सरसाइज ना करने की आदत, (5) हारमोंस का असंतुलन (6) हार्ड ब्लड प्रेशर (7) खानपान की गलत आदतें। डायबिटीज होने का यही कारण है।
और पढ़े- खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?



.jpeg&w=640&q=75)

