लिपस्टिक और नेट पालिश के दाग यदि कपड़ो मे लग जाता है तो दाग को छुड़ाने के लिए नीबू और नमक को दाग वाली जगह पर रगड़ने से कपडे का दाग निकाल जाता है।
• लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग निकालने के लिए दुथपेस्ट का भी इस्तमाल करने से कपडे के दाग साफ हो जाते है,दुथपेस्ट को दाग वाले हिस्से लगाकर रड़गने से कुछ मिनट बाद दाग साफ हो जाता है।
• हेयरस्प्रे का उपयोग लोग हेयरस्टाइल बनाने के लिये किया जाता है,तो आप हेयरस्प्रे के द्वारा लिपस्टिक और नेल पोलिश के दाग वाले हिस्से मे हेयरस्प्रे 10-20मिनट के लिये लगाकर रख दीजिये फिर गर्म पानी से कपड़े को धो दीजिये फिर देखिये दाग अच्छे से साफ हो जायेगा।
ये भी पढ़े- हमें एक्सपाइरी लिपस्टिक के बारे में कैसे पता चलता है ?





