दोस्तों महिलाएं, लड़कियां लिपस्टिक का उपयोग बड़े चाव से करती हैं। और कुछ लड़कियां तो बैग के अंदर लिपस्टिक डालें रहती है और हर एक घंटे मे लिपस्टिक लगाती रहती है लेकिन उन्हें नहीं पता कि लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल करने से नुकसान हो सकते है। लेकिन लिपस्टिक नुकसान क्यों करती है इसके बारे मे किसी ने सोचा ही नहीं होगा, चलिए हम आपको बताते है लिपस्टिक मे गाय का खून मिलाया जाता है, वही लिपस्टिक का इस्तेमाल हम आपने होठो मे लगाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
इसके अलावा लिपस्टिक बनाने के लिए सीसे का भी प्रयोग किया जाता है जोकि सबसे ज्यादा खतरनाक रसायन होता है। रिसर्च के मुताबिक लिपस्टिक के अंदर सीसा काफी ज्यादा मात्रा मे मिलाया जाता है,ज़ब हम लिपस्टिक होठो लगाते है तो कई बार गलती से सीसा पेट मे चला जाता है, जिससे कैसर जैसी बीमारी हो सकती है। 
और पढ़े- लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग को छुडाने के लिए हमें कौन से तरीके अपनाना चाहिए?

.jpg&w=750&q=75)
