घर के कौन से वास्तु नियमों को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

yogacharya at Dwarka Sports Complex | Posted on | Astrology


घर के कौन से वास्तु नियमों को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए ?


4
0




| Posted on


घर के कौन से वास्तु नियमों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बहुत से लोगों को मालूम नहीं होता है तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

आपके घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली का खंभा, या किसी भी प्रकार का पेड़ पौधा या फिर मंदिर नहीं होना चाहिए।

घर लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि घर का मुख्य द्वार हमेशा अंदर की ओर खुलना चाहिए इसके अलावा घर के सभी द्वारों के दरवाजे से घर के मुख्य द्वार का दरवाजा बड़ा होना चाहिए।

किचन को ईसाई कोण में नहीं बनवाना चाहिए।

Letsdiskuss

और पढ़े- धन बाधा दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय कौन से हैं ?


2
0

Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | Posted on


आज कल के समय में सभी लोग वास्तु के हिसाब से ही घर बनवाते हैं । अगर भारतीय वास्तु के आधार पर देखें तो घर को बनवाया ही वास्तु के हिसाब से जाता है । घर में किचन से लेकर शयन कक्ष तक सबकी जगह दिशा के आधार पर निर्धारित होती है । कौन सी चीज़ कहाँ बनवानी है ये वास्तु के हिसाब से पहले ही निर्धारित हो जाता है , अगर चीनी वास्तु की बात करें तो इस शाश्त्र में घर में कुछ-कुछ यन्त्र लगाए जाते हैं ।

अगर आप वास्तु को मानते हैं तो आपको कुछ वास्तु के नियमों को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए , क्योकि अक्सर ऐसा होता है कि लोग वास्तु को मानते हैं परन्तु कई-कई जगह वो ऐसी कुछ गलती कर बैठते हैं जो उनके लिए भारी पड़ जाती है । आइये आपको कुछ नियम बताते हैं , जिनका पालन आपके जीवन जरुरी है ।
Letsdiskuss(Courtesy : odishatv )
- जब भी आप घर खरीदते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि घर का मुख्य दरवाजा पूर्वी ईशान, उत्तरी ईशान, दक्षिणी आग्नेय (पूर्व और दक्षिण के बीच की दिशा ) और पश्चिमी वायव्य (उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच ) में होना शुभ होता है ।
- आपके घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली का खम्मा या कोई पेड़ नहीं होना चाहिए , यह आपके घर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है ।
- बाथरूम का दरवाजा मुख्य द्वार के सामने नहीं होना चाहिए , यह अशुभ माना जाता है ।
- घर की बालकनी उत्तर-पूर्वी दिशा की तरह चाहिए , इससे सकारात्मक प्रभाव बना रहता है ।
- घर का दरवाजा हमेशा अंदर को खुलना चाहिए और मुख्य दरवाजा सभी दरवाजों से बड़ा होना चाहिए ।
- किचिन की दिशा ईशान कोण (उत्तर और पूर्वी दिशा ) के बीच नहीं होनी चाहिए ।
- घर के सामने की तरफ सीढ़ी नहीं होना चाहिए , अर्थात अगर घर के अंदर आने के लिए सीढ़ी बनाना पड़े तो वो सामने न हो साइड में हो ।
- पूजा कक्ष कभी सोने वाली जगह में नहीं होना चाहिए , अगर पूजा घर बनाना चाहते हैं तो आप ईशान कोण में बनाएं यह शुभ होता है ।
यह कुछ वास्तु के नियम है, जिनका पालन करना आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है ।
(Courtesy : whatsuplife )


2
0

Occupation | Posted on


घर मे वास्तु नियमों क़ो नज़र अंदाज न करे, यदि घर मे उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट नहीं बनवाये, वही घर की छत मे पानी की टंकी को यदि सही दिशा में ना रखा जाए तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से बहुत नुकसान हो सकता है,इसलिए पानी की टंकी क़ो दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।

घर के वास्तु शास्त्र नियमों के अनुसार घर के मुख्य दवार के सामने बिजली का खंभा, पेड़ और मंदिर नही होना चाहिए, इससे घर मे आर्थिक तंगी आती है।Letsdiskuss


2
0