बेहतर मिठाई कौन सी है? केक या आइसक्रीम? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Sports


बेहतर मिठाई कौन सी है? केक या आइसक्रीम?


9
0




| Posted on


मैं आपको बताऊंगी कि कौन सी मिठाई बेहतर है केक या आइसक्रीम। वैसे तो दोनों मिठाईयां बेहतर होती हैं चाहे तो आप केक खा लीजिए या फिर आइसक्रीम खा लीजिए। क्योंकि यह तो आपके स्वाद पर निर्भर करता है कि आपको क्या पसंद है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आइसक्रीम खाना अधिक पसंद है क्योंकि इसके ऊपर जो चॉकलेट लगी होती है वह चॉकलेट खाने में काफी स्वादिष्ट होती है।क्योंकि आइसक्रीम एक जमी हुई मिठाई है जिसे आमतौर पर दूध या क्रीम से बना कर तैयार किया जाता है।

इसके अलावा मुझे केसर पिस्ता आइसक्रीम अधिक पसंद है क्योंकि इसमें केसर काजू,बादाम, सब कुछ मिलाकर बनाया जाता है। इसे खाने से हमारे स्वास्थ्य को नुकसान भी नहीं पहुंचता। इसलिए जब भी मैं आइसक्रीम की दुकान पर जाती हूं तो एक साथ तीन से चार केसर पिस्ता वाली आइसक्रीम खा लेती हूं। इसके अलावा एक दो चोकोबार आइसक्रीम भी खा लेती हूं। और रही बात केक की तो जब भी मैं थोड़ा बहुत केक खाती हूं। तो चॉकलेट फ्लेवर का केक खा लेती हूं इसके अलावा मुझे मिठाई वाला केक खाना पसंद है नहीं तो मैं और केक नहीं खाती हूं। लेकिन सभी लोगों की पसंद अलग-अलग होती है। इसलिए मुझे इस चीज की ज्यादा जानकारी तो नहीं है।

केक और आइसक्रीम खाने से हमें कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं जैसे कि हम आपके यहां पर बताने जा रहे हैं।

  • दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यदि आप आइसक्रीम ज्यादा मात्रा में खाते हैं तो आपको मोटापे की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा अधिक मात्रा में आइसक्रीम खाने से डायबिटीज का खतरा कई गुना अधिक बढ़ जाता है।
  • आइसक्रीम का अधिक मात्रा में सेवन करना पाचन को खराब कर सकता है।
  • इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है। इसलिए हो सके तो इन सभी चीजों का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


मुझे मिठाई में सबसे अधिक पसंद आइसक्रीम है और वे भी चोकोबार आइस क्रीम। क्योंकि मुझे इसका स्वाद बहुत थी अच्छा लगता है केक भी पसंद है लेकिन आइसक्रीम से कम जब भी मैं किसी शादी या पार्टी में जाती हूं तो सबसे ज्यादा मैं आइसक्रीम खाती हूं आमतौर पर मैं नाश्ते में भी वैनिला और स्ट्रौबरी फ्लेवर की आइसक्रीम खाती हूं क्योंकि यह दूध और मेवों से बनी होती है लेकिन कुछ लोगों को आइसक्रीम पसंद नहीं होती है कुछ लोगों को केक अधिक पसंद होता है और ब्रेड वाला केक तो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है बल्कि चॉकलेटी केक खा लेती हूं।

Letsdiskuss

जानिये पलंग तोड़ मिठाईके बारे मे


5
0

Occupation | Posted on


वैसे तो सबकी पसंद अलग -अलग होती है, किसी को केक पसंद होता है, तो किसी को आइसक्रीम पसंद होती है। मुझे केसर पिस्ता आइसक्रीम बहुत ही पसंद है, क्योकि इसका फैलेवेर बहुत ही अच्छा लगता है, मै ज़ब भी आइसक्रीम की शॉप मे जाती हूँ मै हमेशा केसर पिस्ता आइसक्रीम खाना पंसद करती हूँ, मुझे केसर पिस्ता आइसक्रीम इतनी पसंद है कि मै 1-4 केसर पिस्ता आइसक्रीम एक साथ खा जाती हूँ।Letsdiskuss


5
0

Blogger, Content Writer | Posted on


कलेवा अगर आप को कम चीनी वाली मिठाई चाहिए, तो कलेवा स्वीट्स सबसे सही जगह है


5
0

Writer,poet | Posted on


मिठाइयां तो सभी बेहतर होती हैं अब यह अपनी पसंद पर निर्भर करती है, हालांकि मुझे आइसक्रीम पसन्द है


3
0